Breaking News

वसुंधरा राजे जिस 'नजर एप का करेंगी शुभारंभ

राजस्थान में आंखों के रोगियों का रिकॉर्ड और मेनटेन होगा। 'नजर एपÓ के जरिए रोगियों का डाटा एक क्लिक में मिलेगा। प्रदेश में मोतियाबिंद, काला पानी, रेटिना व पर्दे पर धब्बे जैसी आंखों से संबंधित बीमारियों के बड़ी संख्या में मरीज हैं। लेकिन इसका संपूर्ण डाटा एकत्र नहीं हो रहा है। इन बीमारियों के बारे में मरीज को पता ही नहीं चलता और जब पता चलता है तो काफी देर हो जाती है।
नजर एप को झालावाड़ स्वास्थ्य विभाग की जिला अंधता निवारण समिति ने तैयार करवाया है या यूं कहे कि झालावाड़ का नवाचार पूरे प्रदेश में लागू होगा। इस एप में आंखों से संबंधित मरीज का डाटा फीड किया जाएगा।
इसमें मरीज आंखों की रूटीन जांच से लेकर ऑपरेशन तक का डाटा होगा।  सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 'नजर एपÓ का शुभारंभ 8 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी।

No comments