Breaking News

12 मई से होगी वन्य जीवों की गणना


वन विभाग ने सालाना वन्य जीव गणना की तैयारियां शुरू कर दी है। वैशाख पूर्णिमा यानि 12 मई को अजमेर वन मंडल के विभिन्न वन क्षेत्रों में गणना की जाएगी। इसके लिए वाटर हॉल पर वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वन विभाग प्रतिवर्ष अजमेर, किशनगढ़, टॉडगढ़, जवाजा ब्यावर, शोकलिया, पुष्कर और अन्य क्षेत्रों में वन्य जीव की गणना करता है। इनमें पैंथर, सियार, लोमड़ी, साही, हिरण, खरगोश, अजगर, बारहसिंगा और अन्य वन्य जीव शामिल होते हैं।

No comments