Breaking News

सूरतगढ़ जेल में मोबाइल बरामद

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना में सब जेल परिसर में मोबाइल मय चार्जर व सिमकार्ड बरामद होने के मामले में दो बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब जेल सूरतगढ के जेल प्रहरी विष्णु कुमार पुत्र महंत कुमार निवासी हाल जेल प्रहरी सूरतगढ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कल रविवार को सब जेल परिसर सूरतगढ में जांच के दौरान बंदी मोहम्मद जुबान उर्फ मम्मेखान पुत्र सुल्तान खान निवासी सरदारगढ़ व जतिन पुत्र सतीश कुमार निवासी सूरतगढ़ के पास से कैचोडा कम्पनी का मोबाइल मय बैटरी व एक मोबाइल कम्पनी का सिमकार्ड बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल धूप सिंह द्वारा की जा रही है।

No comments