Breaking News

जयंती पर डॉ. अंबेडकर को किया याद, दी श्रद्धांजलि

श्रीगंगानगर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आज जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बेडकर चौक पर आज एससीएसटी ओबीसी आरक्षण मंच व दलित एक्शन कमेटी एवं दलित समाज की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दलित समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक, विधायक जयदीप बिहाणी, सूरतगढ के विधायक डूंगरराम गेदर,  सेवानिवृत जिला कलक्टर महावीर प्रसाद, होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, विजय जिन्दल आदि ने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments