Breaking News

लाखों के हिसाब किताब के साथ 3 सट्टेबाज पकड़े

श्रीगंगानगर पुलिस ने सादुलशहर थाना क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को सट्टे की खाईवाली करते गिरफ्तार किया है। तीनों के पास सट्टे की खाईवाली का करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने सट्टे की खाईवाली करना स्वीकार किया। पुलिस टीम सादुलशहर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए निकली थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की सादुलशहर में सिंगला रिसोर्ट के पास कुछ लोग क्रिकेट बुकी चला रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मौके पर क्रिकेट बुकी चलते मिला।  मौके पर एक टैबलेट, लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन चार्जर, एक्सटेंशन बोर्ड, एक काला पैन, रजिस्टर,वॉइस रिकॉर्डर, एलईडी रिमोट आदि मिले। सन राइजर हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान चल रहे सट्टे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments