'एक प्रयास सेवा संकल्प के साथियों ने लगाई सेठ सांवरिया मंदिर में धोक
श्रीगंगानगर में 'एक प्रयास सेवा संकल्पÓ से जुड़े साथियों ने रामनवमी के महापर्व पर सायं 5 बजे सपरिवार 23 जीजी सेठ सांवरिया मंदिर में धोक लगाई। वहां उन्होंने गो माता के लिए को तीन सवामनियां भेंट की। इसके बाद सेठ सांवरिया मंदिर में 111 किग्रा फ्रूट की सवामणी लगाई गई और छप्पण भोग लगाया गया। इस अवसर पर भजन गाए गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया।
No comments