सुप्रीम कोर्ट ने जेकेएलएफ प्रमुख को दी जेल से वीडियो कॉल पर गवाहों से सवाल पूछने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो मामलों में गवाहों से सवाल पूछने (जिरह) की मंजूरी दे दी है। ये मामले हैं — 1989 में रूबैया सईद के अपहरण और 1990 में श्रीनगर में चार वायुसेना जवानों की हत्या। इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि जम्मू की अदालत में वीडियो कॉल की सुविधा है, इसलिए वहीं से मलिक गवाहों से सवाल कर सकते हैं। मलिक ने बताया कि वे वकील नहीं रखना चाहते और खुद ही सवाल पूछेंगे।
No comments