जयपुर-डेयरी बेटियों की शादी में भरेगी 21 हजार का मायरा
जयपुर डेयरी ने एक नई पहल शुरू की है। जयपुर डेयरी रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी में मायरा भरेगी। इस योजना में बालिका की शादी पर 21 हजार रुपए का मायरा भरा जाएगा। इस योजना को 'सरस लाडो मायरा योजनाÓ के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इससे करीब 1.50 लाख दुग्ध उत्पादकों को फायदा मिलेगा। जयपुर डेयरी की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर इस योजना को लाया गया है। डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि जब जयपुर डेयरी की शुरुआत हुई थी, तब इससे 13 दुग्ध समितियां जुड़ी थी, जो धीरे-धीरे बढकऱ 4 हजार तक पहुंच गई है।
No comments