नेशनल हेराल्ड केस में बोले गहलोत, केन्द्र बदले की भावना से कर रहा कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ा घोटाला हो गया है। यह झूठा मामला है जिसमें कोई दम नहीं है।
No comments