अब चलती ट्रेन में एटीएम से मिलेगा कैश
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक अनोखी सेवा शुरू की है। अब यात्री चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा देश में पहली बार शुरू की गई है और इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। इस सुविधा की शुरुआत नासिक के मनमाड से मुंबई तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में की गई है। कोच के पीछे स्थित अस्थायी पैंट्री स्पेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने यह एटीएम इंस्टॉल किया गया है। सुरक्षा के लिए इसे शटर डोर से कवर भी किया गया है। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि ट्रायल के दौरान तकनीकी तौर पर सेवा सफल रही। हालांकि कई जगह नेटवर्क की दिक्कत रही।
No comments