जयपुर आ सकते हैं अमरीकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस
अमरीका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अप्रेल महीने में जयपुर दौरे पर आ सकते हैं। इसे लेकर जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का भी दौरा बन सकता है। हालांकि उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में अमरीकी एयरफोर्स के दो विमानों की लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी बढ़ दी गई है। बताया जा रहा है कि 21 से 24 अप्रेल के बीच वेंस भी भारत यात्रा प्रस्तावित है।
No comments