Breaking News

जोधपुर में गुमशुदगी के बढ़े मामले,ससुराल के लिए निकली महिला नहीं लौटी

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार को गुमशुदगी के 7 मामले सामने आए। इसमें ससुराल जाने के लिए निकली विवाहिता घर पर नहीं पहुंची अब परिजनों की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई है। पहली रिपोर्ट सदर कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने दर्ज करवाई। बताया कि उनकी 21 साल की बेटी अपने 4 साल के बेटे को लेकर 10 अप्रेल को ससुराल जाने का कहकर अपने घर से निकली लेकिन अपने ससुराल नहीं पहुंची। वही महामंदिर थाना क्षेत्र से भी पिता ने अपनी बेटी को ससुराल जाने के लिए बस में बिठाया लेकिन बेटी ससुराल नहीं पहुंची, इसको लेकर अब रिपोर्ट दी गई है। इसी तरह कई अन्य मामले भी सामने आई है।

No comments