Breaking News

अब ट्रेन आने पर कोच की तलाश में नहीं करनी होगी भागदौड़


रेलवे ने बीकानेर और लालगढ़ स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम (सीजीएस) की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के बाद अब रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यह जानकारी मिल जाएगी कि ट्रेन का कौन सा कोच कहां लगेगा। इससे यात्रियों को ट्रेन आने पर बिना किसी परेशानी के अपने आरक्षित कोच और सीट तक पहुंचना आसान होगा। फिलहाल बीकानेर मंडल के 16 स्टेशनों पर यह सिस्टम लागू है। 14 स्टेशनों पर दो प्लेटफार्म पर यह सुविधा शुरू होगी। सीजीएस सुविधा मंडल के बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, श्रीगंगानगर, गोगामेड़ी, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, महेन्द्रगढ़, हिसार, भिवानी जंक्शन, सिरसा, कोसली एवं चरखी दादरी स्टेशन पर यह सुविधा फिलहाल चालू कर दी गई है।

No comments