Breaking News

घबराइए मत! बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे, पीएम मोदी बोले- वित्त मंत्री बगल में ही हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने योजना की सफलता को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि इस योजना ने लाखों लोगों को सशक्त बना कर उनके सपनों को हकीकत में बदला है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार अब तक लगभग 33 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी वाला ऋण वितरित कर चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद करते हुए कुछ हल्की-फुल्की बातें भी की। उन्होंने एक लाभार्थी से उसकी आय के बारे में पूछा जिस पर वह झिझकने लगे। तब प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, वित्त मंत्री मेरे पास बैठे हैं उन्हें बोल दूंगा कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे, यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

No comments