Breaking News

जयपुर में मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने जलाए टायर, छोटी चौपड़ व आस पास के बाजार बंद, अब तक तीन लोगों की मौत

जयपुर में सोमवार रात में बेकाबू कार ने कहर बरपाया। नाहरगढ़ इलाके में कार ने 9 लोगों को जबरदस्त टक्कर मारी। जिनमें तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। तीन घायलों को इलाज के बाद एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा तीन घायलों की हालत गंभीर है।
वहीं अब इस मामले में बवाल मच गया है। भारी संख्या में आक्रोशित लोगों की ओर से नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस पास के बाजारों को बंद करा दिया गया। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों की ओर से जगह जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

No comments