Breaking News

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के श्रीगंगानगर दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। प्रशासन की ओर से सीएम के दौरे को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया गया है। हालांकि सीएम के दौरे की तारीख को लेकर अभी तक राजधानी से प्रशासनिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जिला कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुभाष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सीएम के दौरे के लिए व्यवस्था बनाने संबंधी कार्यों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में चिकित्सा विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद, यूआईटी, शिक्षा तथा कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments