फर्जी शादी करके सवा लाख रुपए की नगदी, सोना-चांदी के जेवरात हड़पे
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 11 पी पतरोड़ा में रहने वाले एक युवक से एक युवती की फर्जी शादी करवा कर सवा लाख रुपए से अधिक की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त हरगोविन्द सिंह ने मुकदमे में चमकौर ङ्क्षसह निवासी 11 पी पतरोड़ा, इसकी पत्नी गुरमीत कौर, पुत्र गुरसेवक सिंह, बलविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, परमजीत कौर, इसके पति अमरीक सिंह निवासी विजयनगर, अमरीक सिंह का पुत्र, बेटी खुशप्रीत कौर फर्जी दुल्हन, निर्मल सिंह, निर्मल सिंह की पत्नी जगसीर सिंह, गुरप्रीत सिंह व पांच सात अन्य पर एक लाख 31 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर हड़पने व एक लाख रुपए और मांगने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त हरगोविन्द सिंह ने मुकदमे में चमकौर ङ्क्षसह निवासी 11 पी पतरोड़ा, इसकी पत्नी गुरमीत कौर, पुत्र गुरसेवक सिंह, बलविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, परमजीत कौर, इसके पति अमरीक सिंह निवासी विजयनगर, अमरीक सिंह का पुत्र, बेटी खुशप्रीत कौर फर्जी दुल्हन, निर्मल सिंह, निर्मल सिंह की पत्नी जगसीर सिंह, गुरप्रीत सिंह व पांच सात अन्य पर एक लाख 31 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर हड़पने व एक लाख रुपए और मांगने का आरोप लगाया है।
No comments