देर रात 7 दुकानों में आग: 20 लाख का सामान जलकर राख
भरतपुर के राज बहादुर मेमोरियल अस्पताल के सामने 7 छप्परपोश दुकानों में आग लग गई। घटना देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। घटना की सूचना पर 3 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना आरबीएम अस्पताल के सामने बिल्कुल सामने की है। छप्परपोश दुकानों के मालिकों ने दमकल की गाडिय़ां देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अचानक एक दुकान में लगी थी। इसके बाद देखते ही देखते आग ने 7 दुकानों को अपने आगोश में ले लिया।
No comments