सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार
भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में लोन देने के पोस्टर लगवाते थे। जब लोग उनसे लोन लेने के लिए संपर्क करते तो, उनसे फाइल चार्ज और सिक्योरिटी के नाम ब्लैंक चेक लेते और उस ब्लैंक चेक का उपयोग कर पैसे निकाल लेते।
सीओ पंकज यादव ने बताया कि 28 फरवरी को आजमखान निवासी गोपालगढ़ ने थाना मथुरा गेट ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया था -मेरी दुकान कन्नी गुर्जर चौराहे पर है। 5 नवंबर 2024 को मेरी दुकान पर दो व्यक्ति आये। जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम शैलेंद्र निवासी फतेहपुर सीकरी होना बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम निजामुद्दीन निवासी शाहगंज होना बताया।
सीओ पंकज यादव ने बताया कि 28 फरवरी को आजमखान निवासी गोपालगढ़ ने थाना मथुरा गेट ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया था -मेरी दुकान कन्नी गुर्जर चौराहे पर है। 5 नवंबर 2024 को मेरी दुकान पर दो व्यक्ति आये। जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम शैलेंद्र निवासी फतेहपुर सीकरी होना बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम निजामुद्दीन निवासी शाहगंज होना बताया।
No comments