राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में गर्मी का रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और चित्तौडग़ढ़ जिले में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे गर्म बाड़मेर रहा है, जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों तक राज्य में लू और गर्म रातों का दौर जारी रहने वाला है. इससे आमजन को खासा सावधान रहने की जरूरत है.
No comments