बंदर की वजह से अजमेर में गैस लीक, अस्पताल में भर्ती हुए 28 लोग
राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के पीएचईडी पंप हाउस में बंदरों का आतंक देखने को मिला है. इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर की पेयजल सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस लीक होने लगी. गैस लीक होने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बताया जा रहा है कि बंदरों ने क्लोरीन गैस की पाइप तोड़ दी थी. सूचना मिलने पर सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र को खाली कराया और गैस रिसाव पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बताया जा रहा है कि बंदरों ने क्लोरीन गैस की पाइप तोड़ दी थी. सूचना मिलने पर सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र को खाली कराया और गैस रिसाव पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रित किया.
No comments