Breaking News

सूने मकान से 14 तोले सोने और 27 तोले चांदी के जेवर चोरी

श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में चक 41-जीबी निवासी एक दंपति 13 अप्रैल को चक 40-जीबी के गुरुद्वारा में आयोजित बैसाखी मेले में गया था। दंपति 2 घंटे बाद घर वापस आया तो अज्ञात चोर लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा लगभग चार लाख रुपए नगद चोरी कर ले गए।  
जिले में दस दिन में सूने मकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले चूनावढ थाना क्षेत्र के चक 9- में भी एक किसान  गुरतेजसिंह के सूने मकान से 28 लाख से अधिक की नगदी तथा 9 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए थे।
संभवत: चोर दीवार कूद कर घर के अंदर आया। अलमारी के लॉकर में रखें लगभग 14 तोले, 27 तोले चांदी के गहने तथा करीब 4 लाख की नगदी चोर ले गया। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद कल अज्ञात चोरों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया है।

No comments