Breaking News

शराब ठेका विवाद में फायरिंग का एक आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा थाना क्षेत्र के चक 32-एमएल चौराहे पर एक शराब ठेके के विवाद को लेकर 2 अप्रैल की रात को दो-तीन गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों द्वारा ठेके में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने के साथ फायरिंग करने की घटना में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुकलावा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संपत घायल ने बताया कि चक 68 एनपी निवासी मनीष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी इंद्राज तथा सुखबीर आदि अभी तक फरार हैं। चक 32 एमएल चौराहे पर स्थित शराब ठेका की 31 मार्च को अवधि समाप्त होने पर नए ठेकेदार को लाइसेंस मिल गया था। नए ठेकेदार ने चौराहे पर नई जगह पर 1 अप्रैल को ठेका शुरू किया। इसके अगले ही दिन रात को उक्त घटना हो गई थी।

No comments