एक किलो अफीम और अवैध पिस्तौल कारतूस समेत दो गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने अफीम की तस्करी करने तथा अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में गांव मुंडा की रोही में चक 13- केएसपी के नजदीक भेरूलाल उर्फ भेरू भील को 1 किलो 60 ग्राम अफीम समेत गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे की जांच थाना प्रभारी सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा कर रहे हैं।
No comments