Breaking News

उदयपुर में सरस-अमूल का लेबल लगा नकली घी पकड़ा

उदयपुर पुलिस और पुलिस की जिला स्पेशल टीम  ने आज सुबह उदयपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर उमरड़ा रोड पर कलड़वास रीको एरिया में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम वहां पहुंची तो देखा गया कि वहां पर कई नामी ब्रांड कंपनियों के नाम से नकली घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को डिटेन किया है। पुलिस ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के बेसमेंट में 1500 किलो नकली घी बरामद किया गया है।
मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि मालिक लोकेश जैन यहां पर कुछ मात्रा में असली घी लेता था और बाद में इसमें सोयाबीन, डालडा और एसेंस मिलाकर डिब्बे में पैक करते थे।

No comments