वूमन डे पर स्कूली बच्चियों ने दौड़ी मैराथन:कलेक्टर टीना डाबी को गिफ्ट और कार्ड भेंट किए, गल्र्स को मैडल व स्मृति चिन्ह
इंटरनेशनल वूमन डे पर बाड़मेर शहर बेटियां भागे सबसे आगे थीम पर 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसको जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें क्लास 6 से 8 तक की गल्र्स ने हिस्सा लिया। यह दौड़ बाड़मेर शहर के सर्किट हाउस मल्लिनाथ सर्किल से शुरू हुई। जो कलेक्ट्रेट से वापस सर्किट हाउस तक पहुंची। टीना डाबी ने बच्चियों से बात की और बच्चियों ने वूमन डे पर कलेक्टर को ग्रीटिंग कार्ड व पेंटिंग्स भेंट की। यह दौड़ मल्लिनाथ सर्किल से रवाना हुई जो बीएसएफ गेट से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां से वापस उसी रुट से मल्लिनाथ सर्किल पहुंची।
No comments