Breaking News

दो थानों की पुलिस ने 15 साइबर ठग पकड़े

डीग जिले की सीकरी और कामां थाना पुलिस ने 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 चोरी के मोबाइल और 16 फर्जी सिम जब्त की गई हैं। आरोपी गैंग बनाकर ठगी कर रहे थे। आरोपी महंगे कपड़े, पुराने सूट, सस्ते वाहनों को बेचने सहित अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की 7 मार्च को साइबर सेल द्वारा बताया गया की कुछ नंबरों की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज हुई है। जिनकी टावर लोकेशन एडवर्ड मानपुर और कैमासा के बीच आने वाले जंगल की आ रही है।

No comments