Breaking News

नशा तस्करी की सूचना देने वाले पर जानलेवा हमला: मां को बनाया बंधक, नकदी और जेवर लूटे

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में नशा तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने पीडि़त की मां को बंधक बनाकर लूटपाट भी की। इस मामले से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने श्रीकरणपुर थाने में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने पुलिस को आरोपियों को तुरंत पकड़ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। वहीं, पुलिस ने इसे पड़ोसियों को आपसी विवाद बताया है।
पीडि़त राजकिरन सुहावा ने बताया कि उन्होंने 7 मार्च को सुबह हेरोइन और नशा तस्करों की जानकारी अमित और लक्की धवन को दी थी। यह जानकारी डीएसपी संजीव चौहान को भेजी गई।

No comments