कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राव बोले, ' पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है भाजपा '
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीव राव रविवार को श्रीगंगानगर आए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की पर्ची सरकार अफसरशाही तथा भ्रष्टाचार से पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है। भाजपा के ऐसे अलोकतांत्रिक इरादों को कांग्रेस कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। कांग्रेस भाजपा की ओर से इस दिशा में उठाए जाने वाले प्रत्येक कदम का विरोध करेगी। राव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन के बहाने भाजपा सरकार अफसरशाही तथा भ्रष्टाचार के जरिए पंचायती राज संस्थाओं में पीछे के रास्ते से प्रवेश करना चाहती है।
No comments