होली के रंग- नाकोड़ा भैरव के संग कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर की जैन सभा में रविवार शाम होली के रंग-नाकोड़ा भैरव के संग कार्यक्रम हुआ। अमरचंद बोरड़, विमल कोटेचा, कमलकांत कोचर, चांद रतन गहलोत, संतोष दुगड़, पुखराज शर्मा आदि ने पहले होली के भजन प्रस्तुत किए, उसके बाद श्री गोरबंद घूमर कला मंच के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। जैन सभा के अध्यक्ष नरेश बांठिया, मंत्री विमल कोटेचा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा आदि ने स्वागत किया। विजय कुमार गोयल, संजय महीपाल डॉ कैलाश फ्लोर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments