प्रभुजनों को 200 ड्रेस वितरित
श्रीगंगानगर में गांव पठानवाला के अपना घर आश्रम में रविवार को समाजसेवी अशोक चांडक की ओर से प्रभुजनों को 200 ड्रेस वितरित की। आश्रम सदस्य जगीर फरमा ने बताया कि चांडक ने अपने पोते अर्जुन चांडक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्य किया । अपना घर आश्रम पदाधिकारियों व सेवाभावी सदस्यों ने इसे प्रेरणादायक कार्य बताया ।
No comments