Breaking News

प्रभुजनों को 200 ड्रेस वितरित

श्रीगंगानगर में गांव  पठानवाला के अपना घर आश्रम में  रविवार को समाजसेवी अशोक चांडक की ओर से  प्रभुजनों को 200  ड्रेस  वितरित की। आश्रम सदस्य जगीर फरमा ने बताया कि चांडक ने अपने पोते अर्जुन चांडक के जन्मदिवस के  उपलक्ष्य में  सेवा कार्य किया । अपना घर आश्रम पदाधिकारियों व सेवाभावी सदस्यों ने इसे प्रेरणादायक कार्य बताया ।

No comments