एक क्विंटल गन्ने में बन रही आठ से नौ किलो चीनी
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड का सीजन शुरू हुए करीब तीन माह से ज्यादा का समय हो चुका है। हर दिन पंद्रह हजार क्विंटल गन्ने की पिराई की जा रही है। इस बार रिकवरी भी प्रति क्विंटल आठ से नौ किलो तक आ रही है। यानी एक क्विंटल गन्ने से आठ से नौ किलो चीनी बन रही है। शुक्रवार को रिकवरी 8.10 रही। शुगर मिल मैनेजमेंट अभी भी बड़ी मात्रा में गन्ना मिल में खरीद रहा है। चीनी उत्पादन के अंतिम आंकड़ों की बात करें तो यह दस अप्रैल तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मिल के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बताते हैं कि वैसे तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक ही रिकवरी का अंतिम आंकड़ा मिलता है लेकिन अभी 8 से 9 तक रिकवरी आ रही है। प्रतिदिन पंद्रह हजार क्विंटल गन्ने की पिराई हो रही है।
मिल के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बताते हैं कि वैसे तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक ही रिकवरी का अंतिम आंकड़ा मिलता है लेकिन अभी 8 से 9 तक रिकवरी आ रही है। प्रतिदिन पंद्रह हजार क्विंटल गन्ने की पिराई हो रही है।
No comments