Breaking News

होलिका दहन 13 को, दिन में रहेगी भद्रा

होलिका दहन इस बार 13 मार्च को होगा। चौदह मार्च को रंग की होली खेली जाएगी। त्योहार का उत्साह अभी से शुरू हो गया है। इस बार होलिका दहन के दिन पूरा दिन भद्रा रहेगाी। रात 11.23 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन होगा। श्रीगंगानगर में ज्योतिषीय मामलों के जानकार पंडित सतपाल पाराशर बताते हैं सुबह 10.36 बजे से रात 11.23 बजे तक भद्रा रहेगाी। इसके बाद ही होलिका दहन होगा।
श्रीगंगानगर शहर में पुरानी आबादी, मीरा चौक, रवींद्र पथ, इंदिरा चौक, तिलक नगर, हाउसिंग बोर्ड सहित विभिन्न इलाकों में होलिका दहन किए जाएंगे। इन होलिका दहन के लिए दिन में होलिका पूजन की परंपरा है। महिलाएं चुनरी धारण करने के बाद होलिका का पूजन करती हैं और होलिका को प्रसाद अर्पित कर इसकी परिक्रमा करेंगी।

No comments