Breaking News

कलक्ट्रेट पार्क में लगे पीपल का चबूतरा हटाया

श्रीगंगानगर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने पार्क में लगे पुराने पीपल के पेड़ के चबूतरा पर नर्मदेश्वर कोटेश्वर महाकाल मंदिर का निर्माण करवाने का काम आज कोतवाली थाना पुलिस ने रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार नानकचन्द नामक मजदूर से पुलिस ने कलक्ट्रेट परिसर में पार्क में लगे पीपल के पेड़ के चबूतरे का पलस्तर तोडऩे और यहां किसके कहने पर काम कर रहे हो के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने वहां चबूतरे का काम रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पहले शिवलिंग व शिवजी मूर्ति रखकर मंदिर का बोर्ड पीपल के पेड़ पर लगा दिया गया था। यहां चबूतरे पर टाइलें लगाकर शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी की जा रही थी।

No comments