Breaking News

जवाहनगर थाना क्षेत्र से दो और बाइक चोरी

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो और बाइक चोरी हो गई। इस वर्ष अब तक एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस बाइक चोरों को पकडऩे में फिस्सड्डी साबित हो रही है।
पुलिस के अनुसार इन्द्रा वाटिका के पास से अशोकनगर बी निवासी सायना उर्फ तनु बवेजा की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र में एल ब्लॉक पार्क के निकट से शालीमार बाग निवासी सुखचैन सिंह की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने सुखचैन सिंह की रिपोर्ट  पर मुकदमा दर्ज किया है।

No comments