Breaking News

बैंक में गिरवी भूमि को आगे बेच दिया

श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर कस्बे में स्थित एसबीआई में गिरवी भूमि का फर्जी ऋण चुकता प्रमाण पत्र जारी करके भूमि को अन्यत्र बेच दिया। आरोपी की तरफ बैंक का सात लाख 20 हजार रुपए का ऋण बकाया है। इस ऋण की राशि चुकता किये बिना ही जमीन को बेच डाला। बैंक शाखा प्रबंधक ने दो जनों के खिलाफ जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक अजीत यादव ने मुकदमे में बताया कि जगपाल सिंह निवासी चक 65 जीबी ने अपनी चक 3 आरटीएम अनूपगढ़ में स्थित भूमि को बैंक में गिरवी रख कर 16 दिसम्बर 2014 को सात लाख 66 हजार रुपए ऋण लिया था। जगपाल सिंह की तरफ सात लाख 20 हजार रुपए का ऋण बकाया है।

No comments