Breaking News

त्यौहारों के सीजन में भारतीय रेलवे का तोहफा: आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

चित्तौडग़ढ़। होली के पर्व को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है। यात्रियों के लिए आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाने वाला है। इस ट्रेन का दोनों तरफ से 8-8 ट्रिप होगा। यह ट्रेन हफ्ते में तीन बार चलेगी। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात को जोडऩे वाली इस ट्रेन से चित्तौडग़ढ़ वासियों को भी फायदा मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहारों के दिन यात्रियों की भीड़ ज्यादा देखी जाती है। यात्रियों का अतिरिक्त भार रेलवे पर पड़ता है। लंबी वेटिंग लिस्ट से भी यात्री परेशान होते है। पैसेंजर को ज्यादा तकलीफ ना हो इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।

No comments