Breaking News

मुहाना मंडी फेज-2 में व्यापारियों की मुश्किलें

ग्राहक नहीं आने से परेशान दुकानदार
जयपुर में एशिया की सबसे बड़ी मुहाना मंडी के फेज-2 में व्यापारियों को ग्राहकों के लिए तरसना पड़ रहा है। सी ब्लॉक के फेज 2 के व्यापारियों ने इस मुद्दे को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
महेंद्र यादव के अनुसार, मंडी में ए ब्लॉक से एफ और आर ब्लॉक तक लाइसेंसधारी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थीं। सी ब्लॉक में 262 दुकानें आवंटित हैं। लेकिन कई व्यापारी नियमों के विपरीत अन्य स्थानों पर माल बेच रहे हैं।
मंडी में करीब 70 प्रतिशत अवैध कारोबार हो रहा है। कई व्यापारी बिना लाइसेंस के व्यापार कर रहे हैं।

No comments