Breaking News

ट्रैफिक पुलिस की नंबरिंग सिस्टम से मिली सफलता: ऑटो में छूटा टीचर का बैग 24 घंटे में वापस मिला

धौलपुर में  ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किए गए ऑटो नंबरिंग सिस्टम ने एक महिला टीचर की मदद की है। पुलिस ने इस सिस्टम की मदद से उनका छूटा हुआ बैग ढूंढ निकाला।
डागरपुर स्कूल की टीचर निर्मला पाराशर बुधवार को स्कूल से ऑटो में घर जा रही थीं। उनका बैग ऑटो में ही छूट गया। बैग में 2500 रुपए और जरूरी कागजात थे। घर पहुंचने पर जब उन्हें बैग के छूटने का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ट्रैफिक इंचार्ज आशुतोष चारण ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कश्यप ने अभय कमांड के सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो की पहचान की।

No comments