Breaking News

पंजाब कांग्रेस की मिशन-2027 की तैयारी शुरू

प्रभारी बघेल की अगुआई जल्दी बैठक होगी शुरू, सारे बड़े नेता मौजूद
पहले हरियाणा और फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद पंजाब कांग्रेस ने दो साल बाद यानी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मिशन-27 के लिए आज पार्टी के नए प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पंजाब कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में बैठक शुरू होने वाली है। मीटिंग के लिए पंजाब के बड़े नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं। जिनमें चरणजीत सिंह चन्नी, सुखविंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, प्रताप सिंह बाजवा समेत कई नेता शामिल है। इस बैठक में राज्य के हालात पर फीडबैक लिया जाएगा और पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी पर ब्रेक लगाने की रणनीति तैयार की जाएगी। कुछ दिन पहले खुद प्रभारी को गुटबाजी के मुद्दे पर सफाई देनी पड़ी थी। इसके अलावा पार्टी प्रधान बदलने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

No comments