Breaking News

सीबीएन टीम ने अवैध रूप से अफीम की खेती पकड़ी

चित्तौडगढ़़़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील के घाटा क्षेत्र में बिना पट्टे के भी अफीम की खेती की जा रही थी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चितौडगढ़़ निवारक दल 1 किलो 960 ग्राम अफीम जब्त करते हुए 1008 वर्ग मीटर के खेत को भी नष्ट कर दिया। साथ ही, अवैध खेती करने वाले किसान को गिरफ्तार कर लिया। चित्तौडगढ़़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील के भुवानियाखेड़ी गांव में एक किसान दिनेश धाकड़ अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था। उनके पास विभाग की ओर से पट्टे भी नहीं जारी किए गए थे। सीबीएन के चित्तौडगढ़़ सेल को मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।

No comments