Breaking News

जमीन बेचने का झांसा देकर अढ़ाई लाख ठगे

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र के चक 4 जैड डब्ल्यू एमके में स्थित जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से अढ़ाई लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने पीडि़त की ओर से  कोर्ट में दायर इस्तगासे के आधार पर चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव 8 जीएम गोमावाली निवासी जुगराज पुत्र मनफूलराम नायक की ओर से नाहर सिंह, एक जीडी, उसकी पत्नी बलविन्द्र ङ्क्षसह, हनुमान व मघाराम निवासी गोमावाली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जुगराज ने मुकदमे में बताया कि मुझे कृषि भूमि खरीदनी थी। हनुमान जाट व मघाराम नायक ने बताया कि उसका जानकार नाहर सिंह जमीन बेचना चाहता है।

No comments