एटीएम बदल कर 80 हजार खाते से निकाले
श्रीगंगानगर के दुर्गा मंदिर के निकट स्थित एक एटीएम में अज्ञात व्यक्ति ने एक खाताधारक का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 80 हजार निकाल कर धोखाधड़ी कर ली। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सेतिया फार्म निवासी गिरीश कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह दुर्गा मंदिर के निकट बैंक एटीएम में रुपए निकालने गया था। वहां अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद मेरे खाते से 80 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। मामले की जांच हलवदार मुकेश कुमार को सौंपी गई है।
No comments