Breaking News

परतापुर में नकली हेयर कलर बेचने पर कार्रवाई

शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो 490 पाउच बरामद कर दुकानदार के खिलाफ दर्ज किया केस
बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में नामी कंपनी के उत्पाद की नक्काली की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की। इस दौरान एक दुकान से नकली हेयर कलर के 490 पाउच बरामद किए गए। इसे लेकर गढ़ी पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार इसे लेकर यूपी के औरेया जिले में अनेपुर निवासी सोमनसिंह पुत्र मुंशीसिंह सेंगर ने सूचना दी। सेंगर ने बताया कि उनकी कंपनी युतिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार देशभर में है। वे कंपनी के पंजीकृत कार्यालय नासिक (महाराष्ट्र) में कार्यरत हैं। कंपनी के उत्पादों में शामिल निशा हीना बेस्ड हेयर कलर केंद्र सरकार के बौद्धिक संपदा कार्यालय में ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत पंजीकृत है।

No comments