इकरारनामा पर बेची भूमि का बैयनामा किसी और को कर दिया
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र में चक 14 एमडी में स्थित भूमि का करीब साढ़े सात वर्ष पूर्व इकरारनामा पर बेची भूमि किसी अन्य को बेच दी गई। बैयनामा किसी और के नाम करवा कर राशि हड़प कर ली। पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर भूमि विके्रता व के्रता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव 13 एमडी ए निवासी राजेश कुमार की ओर से बसीर अहमद निवासी चक 9 एमडी सतराना, अदरीश पुत्र बसीर अहमद, मंगतराम पुत्र बनारसी अग्रवाल, दलीप कुमार जाट निवासी 17 जीडीए व जगराज नायक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव 13 एमडी ए निवासी राजेश कुमार की ओर से बसीर अहमद निवासी चक 9 एमडी सतराना, अदरीश पुत्र बसीर अहमद, मंगतराम पुत्र बनारसी अग्रवाल, दलीप कुमार जाट निवासी 17 जीडीए व जगराज नायक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
No comments