Breaking News

एक माह के लिए किराये पर लिया ट्रक खुर्द-बुर्द कर दिया

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के वार्ड नम्बर 4 में रहने वाली एक महिला से किराये पर लिया ट्रक खुर्द-बुर्द कर दिया गया। पीडि़त महिला ने अब जरिए इस्तगासा तीन जनों के खिलाफ ट्रक हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बनवारी पुत्र मूलगर ने मुकदमे में बताया कि मेरी पत्नी पूनम गोस्वामी के नाम एक ट्रक है। मेरे परिचित गुरविन्द्र सिंह निवासी दंतौर बीकानेर हाल निवासी विजयनगर ने ट्रक को एक लाख 16 हजार रुपए एक माह के किराये पर ले लिया। गुरविन्द्र सिंह  ने 66 हजार रुपए मेरी पत्नी को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये।

No comments