कृषि भूमि पर कॉलोनी बता कर भूखंड बेचे
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामसरा नारायण के पास चक 22 एचएमएच में स्थित भूमि पर आवासीय कॉलोनी काटने का झांसा देकर भूखंड बेच कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अकबर अली पुत्र निवाज मोहम्मद निवासी धोलीपाल ने मुकदमे में बताया कि नंदलाल पुत्र चेलाराम निवासी टाउन, तुलसीदास पुत्र तीर्थदास सिंधी व धर्मवीर सिंह निवासी टिब्बी ने भूखंड बेचने का झांसा देकर 61 हजार रुपए हड़प कर लिये। अकबर अली ने आरोप लगाया कि प्रोपर्टी डीलर तुलसीदास ने चक 22 एचएमएच में भूमि दिखाते हुए बताया कि यहां आवासीय कॉलोनी कटी है। आने वाले समय में नगर परिषद भूखंड का पट्टा बना देगी। भूखंड लेने पर फायदा होगा।
No comments