Breaking News

जयपुर के 3 बिजनेसमैन से 3 करोड़ कैश मिला: आईटी की 24 ठिकानों पर रेड

जयपुर सहित राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस फर्म से जुड़े तीन कारोबारियों के यहां सर्च की कार्रवाई आज शनिवार भी जारी रही। शुक्रवार को इनकम टैक्स की टीम ने 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब इसमें दो और ठिकाने बढ़ गए हैं। टीम को कारोबारियों के यहां से 3 करोड़ रुपए कैश, गहने और लॉकर मिले हैं। दुबई में बेहिसाब निवेश करने के डॉक्युमेंट भी इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, टैक्स चोरी की मिली सूचना पर अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के जयपुर, लालसोट और बहरोड़ शहर स्थित 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

No comments