Breaking News

राजस्थान में 4 वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी आवेदन की प्रकिया स्थगित

राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट  2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स को चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए आवेदन करना है, वे फिलहाल आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि दो वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी का फॉर्म भरा जा सकता है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा गया है, 'पीटीईटी-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है।

No comments