Breaking News

सीएम भजनलाल बोले-राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती

जयपुर में शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। दोनों ने आपस में बातचीत भी की और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
अवॉड्र्स के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सल कर रहे हैं। गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की और शुक्रवार को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने एंकरिंग की रिहर्सल की। कार्यक्रम आज और कल रविवार को है।

No comments